Abtak News 24

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त,महीने में 5 लोग जेल भेजे गए …..

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जशपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त,महीने में 5 लोग जेल भेजे गए

जशपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।ग्राम बंदरचुआं में चलाए गए अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया। आरोपी अनिता साहू (40 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार और मनीष साहू के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी कार्य किया। अभियान में मुख्य आरक्षक शंकर मरकाम, कृनेश सिन्हा, धनेश्वर पैकरा, श्याम बिहारी, आरक्षक जुगल पटेल, श्याम पैकरा, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी, लोकेश पैंकरा और बसंती लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आबकारी विभाग का बड़ा अभियान: महीने में 5 लोग जेल भेजे गए
आबकारी विभाग जशपुर ने जनवरी माह में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विभाग ने 15 जनवरी तक कुल 138 लीटर महुआ शराब, 1260 किलोग्राम महुआ लाहन, और 36.725 लीटर अन्य राज्य की विदेशी मदिरा जब्त की है।इस कार्रवाई के दौरान अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह अभियान अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया था।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp