Abtak News 24

पत्थलगांव के मंगल भवन में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस ….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के पुरानी बस्ती मंगलभवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया गया


21 जून की सुबह सात बजे से अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई छतीसगढ़ शासन के दिशानिर्देश में स्थानीय प्रशासन  नगरपंचायत और जनपद पंचायत के सँयुक्त तत्वाधान में किये गए आयोजन में काफी लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे महिलाएं भी रही शामिल

योग गुरु के रूप में पवन अग्रवाल और बच्चन दुब्बे,  बिरसिंग नायक, श्री मति गीता पटेल ने योग दिवस में सभी आये लोगो को योग करने की विधि और उसके फायदे बताए बारी बारी से अनेक आसन बता कर उन्हें नियमित करने कहा गया जिससे शरीर को ऊर्जा मिलेगा और अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी शरीर तरोताजा रहेगा मानसिक रुप से ब्यक्ति मजबूत रहेगा नियमित रूप से सभी लोगो को अपने घर मे ही योग करना चाहिए अपने घर के सभी सदस्यों के साथ संगीत बजा कर भजन बजाकर म्युजिक बजा कर अभ्यास करना चाहिए शुरुुआती दिनों में कम और बाद में योग अभ्यास का समय बढ़ाते जाना चाहिए

 

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पे जनपद पंचायत के सीईओ पवन पटेल, नगरपंचायत के सीएमओ मोहम्मद जावेद, ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद पैंकरा, बीआरसी वेदानंद आर्य, आरईएस से मोहन पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव, ब्लाक अध्यक्ष ओबीसी महासभा जितेन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, विषु शर्मा, धनु यादव, कमलेश मेहर, रामप्रसाद यादव, रेवा यादव,  नगर पंचायत के सभी कर्मचारि एवं सफाई कर्मी सहित काफी सँख्या में लोग मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp