पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता समाप्त लुड़ेग के उदय एवं जानसन की जोड़ी ने लुड़ेग के ही रिक्की और अमन की जोड़ी को दो एक के सेट में हराकर ट्राफी अपने नाम किया
मंगलवार से शुरू हुए बैडमिंटन युगल पुरूष प्रतियोगिता में कुल 18 टीम ने भाग लिया ये प्रतियोगिता पत्थलगांव के इंडोर स्टेडियम में खेला गया जिसमें पत्थलगांव, लुड़ेग, तमता एवं अन्य आसपास के युगल जोड़ी ने भाग लिया गुरुवार को हुए फायनल मैच बड़ा दिलचस्प रहा पहला सेट उदय जानसन की जोड़ी हारने के बावजूद कम बैक करते हुए अंतिम दोनों मैच को जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया विजेता टीम को 3100, रुपए एवं ट्राफी और रनर अप को 2100, रुपए का इनाम दिया गया।
रिक्की राहुल ने कहा कि युवाओं को बैडमिंटन के खेल में आगे रहने हेतु आगे भी इसी तरह के आयोजन किये जायेंगे जिससे युवा प्रतिभावो को बैडमिंटन खेल में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।

Author: Abtak News 24



