पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव प्रयागराज कुम्भ मेला की बुकिंग शुरू आईआरसीटीसी के जरिये आईसेक्ट कम्प्यूटर रायगढ़ रोड में सत्यनारायण मिर्रे के द्वारा किया जा रहा है। सत्य नारायण मिर्रे ने बताया कि हमारे द्वारा प्रयाग के कुम्भ मेला जाने आने और वहां ठहरने के लिए केम्प ब्यवस्था की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिन्हें भी कुम्भ मेला में जाना हो वो हमारे ओफिस से आकर जानकारी एवं बुकिंग कर सकते है।
मोबाइल नम्बर 9479227246, 9009049423, 8770070174 नम्बर से सम्पर्क कर बुकिंग कर सकते है।

Author: Abtak News 24



