पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव में बुलेट एवं अन्य मोटरसाइकिलो में कानफोड़ू साईलेन्शर लगा कर शहर वासियों के कान में दर्द करने का चल रहा है प्रचलन स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उन युवाओं के आगे लाचार और बेबस
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के जशपुर जिले में प्रभार सम्भालने के बाद आम जनो को आस जगी थी कि युवाओं के हाई स्पीड बाइक चलाने एवं बुलेट एवं अन्य मोटरसाइकिल में मोडिफाइड करते हुए कम्पनी के साईलेन्शर को हटवा कर कारवाही होगी। पर एक वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद भी हाई स्पीड से मोटरसाइकिल चलाने एवं कानफोडू साईलेंशर लगाकर गाड़ी चला रहे लोग बड़े मजे से शहर वासियों को परेशान कर रहे है।
लगातार शहर वासियों के कान में दर्द करने के लिए कान फोड़ू साईलेंशर लगा कर बाइक चला रहे है। युवा जिससे उन युवाओं के मोटर साइकिल के चलाते वक्त उची आवाज में फटाका फूटने और कान को परेशान करने जैसी आवाज से शहर वासियों को लगातार परेशानी हो रही है। जिसे स्थानीय प्रशासन और पत्थलगांव की पुलिस रोक पाने पे पूरी तरह विफल है।
फाइल फोटो🖕
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस ने एकाद मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर भी रही थी पर बड़े रसूखदार लोगो से लेकर नेताओ के फोन आने पर मजबूरन समझाइस देकर बिना कारवाही के छोड़ना पड़ गया अब इससे आप समझिए अगर स्थानीय प्रशासन और पुलिस जब बुलेट और अन्य वाहन में लगाकर चल रहे कानफोडू साईलेंशर में कार्यवाही नही कर पा रहा है। तो फिर कानफोडू साईलेंशर लगा कर शहर वासियों के कान में दर्द करने वाले युवाओं से आखिर कौन मुक्ति दिलाएगा क्योकि पुलिस भी लाचार और बेबस है। और उन युवाओं के घर वालो को इससे कोई मतलब ही नही है बस परेशान है तो बस आम जन पर करे तो क्या?

Author: Abtak News 24



