Abtak News 24

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धुर्वेश जायसवाल ने पत्थलगांव थाने में विवेचकों की ली बैठक कहा पेंडिग मामलो का करे निकाल कानफोड़ू साइलेंसर पे करे कार्यवाही…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धुर्वेश जायसवाल ने ली पत्थलगांव थाने में विवेचकों की ली बैठक कहा पेंडिग मामलो का करे निकाल कानफोड़ू साइलेंसर पे करे कार्यवाही

एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल पत्थलगांव थाने में रविवार को विवेचकों की बैठक लिया जिसमे थानों में पूर्व के पेंडिग मामलो में जल्द निकाल करने कहा शहरों में लगातार कानफोड़ू साइलेन्शर से हो रही आम लोगो की परेशानी पे थाना के सभी बिवेचको से कहा कि शहर में एक भी दोपहिया वाहन में मोडिफाइड कर साइलेन्शर लगा बाइक नही चलना चाहिए उन्हे पकड़ो या उन बाइक का वीडियो बनाओ या उस बाइक या बुलेट का नम्बर का फोटो घिचो कुछ भी कीजिये पर कानफोड़ू लगे साइलेन्शर का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही कीजिये एवं मोटरसाइकिल पार्ट्स के दुकानदारों से भी बात कर उन्हें बताने कहा कि अगर कोई दुकानदार मोडिफाइड साइलेंसर बेचते पाया जाता है तो उस दुकानदार के ऊपर भी कार्यवाही कीजिये
आसपास के गाँव मे गस्त तेज करने कहा यातायात की समस्या पर भी पुलिस को काम करने कहा बिना हेलमेट के लोग वाहन न चलाये जो सुरक्षा के मद्देनजर बेहद जरूरी हैं।


अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव धुर्वस जायशवाल ने अबतक न्यूज 24 से बात करते हुए बताया की थाने विवेचकों की बैठक लेकर पुराने मामलो के निकाल के लिए ज्यादा काम करने कहा साथ ही पुलिस को ज्यादा सजग होकर अपना काम करने कहा बुलेट या अन्य बाइको में मोडिफाइड कर साइलेंसर लगा कर आम लोगो को परेशान करने वाले लोगो पे कारवाही करने कहा गया है। या उन बाइको का पता लगाने कहा गया है। जिसपर उन बाइको के ऊपर उनके घर से ही कारवाही की जा संके हेलमेट लगा कर वाहन चलाने जागरूकता लाने कहा जिससे जन हानि कम हो।
इस दौरान थाना प्रभारी विनीत पांडे बैठक में मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp