पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बटुरा बहार की उपसरपंच बनी संतरा बाई
बटुरा बहार ग्राम पंचायत में संतरा बाई को निर्विरोध उपसरपंच बनी किसी और ने संतरा बाई के खिलाफ अपना नाम नहीं बढ़ाया जिसके चलते निर्विरोध रूप से ग्राम पंचायत बटुराबहार को नया उपसरपंच संतराबाई के रूप में मिला।
इस दौरान बटुरा बहार के सरपंच सहित अन्य पंच और गांववासी मौजूद रहे

Author: Abtak News 24



