Abtak News 24

फॉल्कोफिक्स फेविकोल कंपनी द्वारा कार्पेंटरों के साथ मनाया होली मिलन समारोह….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

फॉल्कोफिक्स फेविकोल कंपनी द्वारा कार्पेंटरों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

पत्थलगांव फाल्को फिक्स फेविकोल कंपनी द्वारा हर त्योहार के मौके पर कारपेंटर भाइयों के साथ हाथ से हाथ मिलाते हुए त्योहारों का आनंद लिया जाता है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ हेड विवेक मिश्रा व सेल्स इंचार्ज नारायण सिंह बंजारा द्वारा सेंट्रल प्वाइंट होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस होली मिलन समारोह में पत्थलगांव क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा कारपेंटर भाइयों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई ।सेल्स इंचार्ज नारायण सिंह ने कारपेंटर भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि फाल्को फिक्स फेविकोल परिवार के साथ आप सभी लोगों का हमेशा से ही साथ रहा है जिसके कारण आज हम पूरे छत्तीसगढ़ में फाल्को फिक्स फेविकोल को अपनी अलग पहचान बनाने में सफल ह क्षेत्र के डीलर मोनू प्लाईवुड होम के द्वारा जहां कारपेंटर भाइयों को फाल्को फिक्स कंपनी के सर्विस के लिए लगातार प्रतिबद्ध है एवं किसी भी प्रकार की फाल्को फिक्स पर होने वाले बातों को लेकर हमेशा से ही मोनू प्लाईवुड होम संचालक का सहयोग व योगदान रहा है। होली मिलन समारोह के पश्चात कारपेंटर भाइयों द्वारा आपस में तो रंग गुलाल लगाकर भाईचारा का परिचय दिया ।फाल्को कंपनी द्वारा होली मिलन समारोह के मौके पर कारपेंटर भाइयों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी जिसका कार्पेंटरों ने भरपूर लुफ्त उठाया। होली मिलन समारोह के मौके पर धीरज राणा ,मुकदेव शर्मा, सुधीर ,भुवन यादव, दिनेश पूचपाच, दिनेश महंत, अजहर खान ,सुनील,गोपी राणा , संतोष, राजेश, विजय सहित दर्जनों बढ़ई मौजूद रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp