कुनकुरी ✍️जितेंद्र गुप्ता
सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है बालसभा का गठन, बच्चों में होगा नेतृत्व कौशल का विकास
कुनकुरी – प्रदेश भर में अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों में विभिन्न कौशलों के विकास हेतु शिक्षा विभाग ने प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बाल सभा गठन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय में बालसभा की परंपरा पुरानी है, बाल सभा के गठन से बच्चों में गांव की गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ेगी। इसके साथ ही बच्चों में अभिव्यक्ति, रचनात्मक, सहयोगात्मक एवं नेतृत्व कौशल का विकास होगा।
प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली कुनकुरी में बाल सभा का गठन किया गया, जिसमें प्रधान मंत्री के रूप में रोशनी बघेल, शिक्षा मंत्री सुष्मिता सिंह, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री शबनम बाई, खेल खाद्य एवं संस्कृति मंत्री भूमिका सिंह, जनसंपर्क मंत्री एवं सुरक्षा मंत्री गायत्री देवी एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। सहपाठी बच्चों ने चयनित पदाधिकारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया, तत्पश्चात प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता ने सभी चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। प्रधान पाठक ने कहा कि बाल सभा गठन से बच्चों में विभिन्न कौशलों का विकास होगा साथ ही उन्हें समुदाय के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा, बाल सभा गठन से बच्चों एवं शाला का विकास होगा।
बाल सभा के अनेकों कार्य होंगे जैसे स्वच्छता,स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल, जन जागरूकता रैली, बैग लेस डे पर सामग्री उपलब्ध कराना,बागवानी में सहयोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन करना आदि। बाल सभा बैठक का आयोजन प्रतिमाह पंद्रह दिनों के अंतराल में किया जाएगा।।

Author: Abtak News 24



