Abtak News 24

आल इंडिया आर्ट कम्पीटिशन में छत्तीसगढ़ की सौम्या रहीं दूसरे स्थान पर पूरे भारत से कुल 30 हजार प्रतियोगी हुए शामिल…

छतीसगढ़ ✍️ जितेंद्र गुप्ता

आल इंडिया आर्ट कम्पीटिशन में छत्तीसगढ़ की सौम्या रहीं दूसरे स्थान पर

जैन गुरु आचार्य श्री प्रवीण ऋषि  की 51th गुरुदेव दीक्षा महोत्सव के पावन अवसर पर उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि  की संयम यात्रा के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) महाराष्ट्र में अखिल भारतीय स्तर पर आर्ट प्रतिगोगिया का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से लगभग 30 हजार प्रतियोगियो ने भाग लिया जिसमें सभी वर्ग के जन समुदाय ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 51 बार नवकार मंत्र का उपयोग कर एक कलाकृति बनानी थी । जिसका पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह जैन गुरु के सभाकक्ष औरंगाबाद में दिनांक 23.8.24 शुक्रवार को संपन्न हुआ। 51 नवकार महामंत्र कलाकृति प्रतियोगिता में बालोद-का॓साबेल (छत्तीसगढ़) निवासी जतिन जिंदल की धर्मपत्नी श्रीमती सौम्या जिंदल ने 2nd स्थान प्राप्त किया , सौम्या जिंदल  को सर्टिफिकेट और नगद पुरुष्कार प्रदान कर महाराष्ट्र में सम्मानित किया गया l सौम्या जिंदल ने अपने इस कला से अपने प्रांत एवं परिवार का नाम समाज में ऊंचा किया है। उन्हें एवं उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp