Abtak News 24

शिक्षा गुणवत्ता और संगठन की मजबूती को लेकर समग्र शिक्षक फेडरेशन का बैठक संपन्न ….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

शिक्षा गुणवत्ता और संगठन की मजबूती को लेकर समग्र शिक्षक फेडरेशन का बैठक हुआ सम्पन्न

कलेक्टर के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में शिक्षक संगठनो से सहयोग के अपील के मद्देनजर दिनांक 25/09/2024 को सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का विकासखंड स्तरीय बैठक रखा गया। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन विकासखंड इकाई पत्थलगांव के अध्यक्ष यशवंत यादव के बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था हेतु शिक्षकों के कर्तव्यों के निर्वहन हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न प्रयास किए जाएंगे। अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह कुछ शिक्षकों के कारण पूरे शिक्षा जगत पर हो रही बदनामी को दूर करने के लिए ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित कर संगठन द्वारा सुधार करने हेतु एक अभियान चलाया जाएगा। अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे शिक्षकों को संगठन द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुवे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर बात कही गई। इसके अतिरिक्त एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण किए शिक्षकों के क्रमोन्नति हेतु आवेदन एवम् न्यायालय में याचिका दायर करने के संबंध में चर्चा। संविलियन पूर्व सेवा पुस्तिका सत्यापन के संबंध में चर्चा। ऑनलाइन अवकाश लेने के संबंध में आ रही समस्या पर चर्चा। संगठन की वार्षिक सदस्यता ग्रहण पर चर्चा सहित स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागीय समस्याओं पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करने का निर्णय लिया गया। आज के बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी रीता भगत, जिला पदाधिकारी संतोष जाटवर, शीलसाय टोप्पो, विकासखंड सचिव संतोष सोनी, कोषाध्यक्ष कुमत साय पैंकरा, उपाध्यक्ष रामनिवास सिंगार, वरिष्ठ पदाधिकारी कायम अली, अजीत सिदार, कृष्णमुरारी डनसेना, सुधीर पंडा, संजय तिर्की, भरत प्रधान, अमृत बघेल, अनूप यादव, मुन्ना राम चिकवा एवम् महिला प्रकोष्ठ से गीता भगत, तरन्नुम खातून, जरीना तिर्की कल्पना पैंकरा, विमला कुर्रे, सीता यादव, सरिता चौधरी, सुनीता एक्का, संतोषी डनसेना सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन पदाधिकारी, संकुल अध्यक्ष, एवम् शिक्षक उपस्थित रहे।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp