Abtak News 24

पत्थलगांव ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार पैंकरा नही रहते ऑफिस मुख्यालय में…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार पैंकरा नही रहते ऑफिस मुख्यालय में

पत्थलगांव में एजुकेशन डिपार्टमेंट के ब्याख्याता बिनोद कुमार पैंकरा नियम विरुद्ध अपनी नियुक्ति करा कर बन बैठे है ब्लाक शिक्षा अधिकारी पर स्कूलों की हालत में कोई सुधार होता नही दिख रहा है। सोमवार को ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार पैंकरा अपने ऑफिस से पूरे दिन भर नदारत रहे जब दोपहर 4 बजे के आसपास बिईयों ऑफिस पहुच कर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के केबिन देखा गया तो दरवाजा बंद और बाहर से पर्दा लगा हुआ था जिसपर हमारे द्वारा बिईयों को फोन कर पूछने पर बिनोद कुमार पैंकरा ने बताया कि स्कूलों का दौरा कर रहे है अब दिन भर ऑफिस में न बैठ कर ये कहा है किस स्कूल का दौरा कर रहे है ये कोई नही जानता जबकि दो दिन की छुट्टी के बाद जहाँ ऑफिस खुला है तो ऑफिस मुख्यालय में न रहना समझ से परे है। इस बात को लेकर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को बात कर बीइओ बिनोद कुमार पैंकरा के ऑफिस मुख्यालय में नही रहने की बात बताने पर उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी से बताने की बात कही जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी भटनागर को फ़ोन कर उन्हें पत्थलगांव बीइओ के ऑफिस मुख्यालय में नही रहने की बात बताई और बीइओ के ऑफिस बंद दरवाजा का फुटेज और वीडियो बना कर भेजा गया


बिनोद कुमार पैंकरा एजुकेशन विभाग से है और पत्थलगांव में बीइओ बन कर कुर्सी में काबिज है।
जबकि जशपूर जिला ट्राइबल एरिया अंतर्गत आता है तो फिर एक ब्याख्याता वो भी एजुकेशन विभाग से होकर कैसे बीइओ बने हुए है। ये जांच का विषय है। जबकि होना ये चाहिए कि यहां ट्रायबल का कोई अधिकारी ही बीइओ होना चाहिए अब ये बात उच्च अधिकारियों को खबर नही है या खबर होने के बाद भी बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। ये सोचने वाली बात है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp