Abtak News 24

राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के विजयादशमी त्यौहार के उपलक्ष्य में पथ संचालन कार्यक्रम समाज प्रमुखो की मौजूदगी में समापन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के विजयादशमी त्यौहार के उपलक्ष्य में पथ संचालन कार्यक्रम का समापन समाज प्रमुख रहे मौजूद

में पत्थलगांव शहर के तीनों मार्गो में आरएसएस के पथ संचालन के बाद मंडी मैदान में एकत्रित हुए जहां समाज प्रमुखों के मौजूदगी में सर्वप्रथम झंडा लगा कर प्रणाम किया गया दीप ज्योति प्रज्वलित किया गया मंच में बैठे आरएसएस के जिला संचालक मुरारी लाल अग्रवाल के द्वारा समाज प्रमुखो को केसरिया गमछा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया


समाज प्रमुखो में महाकुल समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव मोहन यादव, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष परसु अग्रवाल, राजपूत समाज के प्रमुख अभय सिंग, रौनियार समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे
मुख्य अतिथि गणेस्वर राम बेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा हम हिन्दू है हमारा जन्म हिंदुत्व के उत्थान के लिए हुवा है। राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ का स्थापना 1925 विजयादशमी के दिन डॉक्टर हेडगेवार ने कुछ लोगो की मौजूदगी में ही किया गया था उन्होंने अपने दूरदर्शिता से हिंदुत्व की रक्षा एवं मानव जाति को रास्ता दिखाने नींव रखी जो आज विशाल रूप धारण कर चुका है। उनके बताए रास्तों क् अनुसरण कर हम आगे बढ़ते चले जा रहे है। इतिहास की बात करते हुए अनेक उदाहरण देते कहा की पृथ्वी राज चौहान दोनों आंख से अंधे होते हुए की शब्द भेदी बाण से सुल्तान को अपने तीर से मार गिराया था आज के परिवेश को समझने की जरूरत है हम अपने हिन्दु धर्म के लिए लगातार मिल कर कार्य करते रहे तभी जाकर हम हिंदुत्व को आगे रख सकेंगे

सरगुजा विभाग के कार्यवाह सरहुल भगत ने कहा मंच में मौजूद मुख्य अतिथि एवं समाज प्रमुखो को ससम्मान किया उनकी समाज के प्रति समर्पण और कृतज्ञता का आभार माना उन्होंने कहा हम सभी ने भारत माता की जन्म भूमि में जन्म लिया है हम धन्य हो गए है। हमारे जन्म से लेकर पशु पक्षी, और कंकड पत्थल होना भी अपने आप को धन्य समझते है। राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ की स्थापना को लेकर प्रकाश डाला हम देश के लिए सब कुछ करते है अपनी सुरक्षा से लेकर हिंदुत्व को आगे रखना हमारा फर्ज है। हमारी संस्कृति को मिटाने में देश के जयचंद भी लगे हुए है। उन जयचंदो से देश को बचाना है। पर जब देश की सुरक्षा हिंदुत्व की रक्षा की बात होगी तो हम सब से आगे रहेंगे समाज समरसता के लिए हम सब को सभी के पास जाना होगा उन्हें आगे लाने के लिए कार्य करना होगा जल बचाये ज्यादा पेड़ लगाए देश को सशक्त करने में अपना मानव जीवन को लगाए

महाकुल समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव मोहन यादव ने अपने उद्बोधन ने कहा राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के सदस्य जिन्होंने देश की राष्ट्रीय एकता के लिए हिंदुत्व के लिए लगातार काम कर देश सहित विश्व मे अपना लोहा मनवाया है। आरएसएस के कार्यक्रम जिन्हें देख लेने भर से हम गौरान्वित होते है। समाज प्रमुख के रूप में मंच में बैठे सभी समाज प्रमुखो के कार्य करने अपनी विशिष्ट पहचान है। जो समाज के लिए लगातार तन मन धन से कार्य करते है। तब जाकर देश की राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाए रखने में मदद मिलता है। हमे आप के द्वारा कार्यक्रम में बुलाया हम आपके कृतज्ञ है हम सब को राष्ट्रीय एकता और हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे आना होगा आगे रह कर कार्य करना होगा

 

जिला कांसाबेल के संघचालक मुरारी लाल अग्रवाल ने सम्बोधन करते हुए अतिथि, समाज प्रमुखो एवं कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देने सभी का दिल से आभार प्रगट किया पथ संचालन कार्यक्रम में साथ रह कर कार्य किया आगे भी आप सभी इसी तरह हिंदुत्व के लिए कार्य करते रहने की बात कही।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के पवित्र मोहन बेहरा, चूड़ामणि यादव, आदिवासी आश्रम से भीमसेन अग्रवाल, धर्म जागरण प्रमुख टंकेस्वर यादव, सतीश मिश्रा, पवन अग्रवाल, जगदीश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp