Abtak News 24

सीतापुर में सडक गड्ढों और धूल को लेकर एन एच 43 में दिन के 11 बजे से शहर वासियों ब्यापारी संघ के द्वारा चक्का जाम सडक के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक ट्रकों का लंबा कतार ….

सीतापुर ✍️ जितेन्द्र गुप्ता 

अम्बिकापुर सीतापुर शहर के सडक गड्ढों और धूल को लेकर एन एच 43 में दिन के 11 बजे से शहर वासियों और ब्यापारी संघ का चक्का जाम सडक के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक ट्रकों का लंबा कतार  स्थानीय प्रशासन और एन एच 43 विभाग के सुस्ती से स्थानीय शहर  वासी खासे परेशान आने जाने में हमेशा होता है परेशानी दिन भर सड़को में उड़ता रहता था धूल

एक हफ्ते पहले भी सीतापुर शहर में सड़क को लेकर किया जा चुका था चक्का जाम आखिर अच्छी सड़क क्यो नही मिल पाता शहर वासियों को लोग कब तक होते रहेंगे सड़क के गड्डो और धूल से परेशान

सड़क बनाने को लेकर शहर वासियों को सड़क में उतर कर क्यो करना पड़ता है आंदोलन जबकि ये जबाबदारी एन एच 43 विभाग की है। उन्हें अच्छी सड़क बनाने पहले से पहल करना चाहिए था।

सीतापुर ब्यापारी संघ ने कल से इस आंदोलन को बड़ा रूप देते हुए स्कूल कालेज दुकानों को बंद करते हुए आंदोलन करने की बात कही है। अब देखना होगा कि सड़क को बेहतर बनाने प्रशासन कब तैयार हो पाता है।

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp