Abtak News 24

555वे प्रकाशोउत्सव पर पत्थलगांव के गुरुद्वारा में अनेकोनेक कार्यक्रम …

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

सिख धर्म के पहले गुरु व संस्थापक गुरु नानक देव जी के 555 प्रकाशोउत्सव पर पत्थलगांव के गुरुद्वारा में अनेकोनेक कार्यक्रम पूरे गुरुद्वारा को खुभ अच्छे ढंग से सजाया गया था जिसमे जगमग करती रंगबिरंगी रोशनी शामिल थी

शाम 6 बजे से चल रहे कीर्तन जो 9 बजे तक चलते रहे

शुक्रवार को गुरुनानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा में लगातार कार्यक्रम होते रहे शब्द कीर्तन जिसमे नन्हे मुंन्हे बालिकाओं ने शब्द कीर्तन किया इस शब्द कीर्तन में 6 वर्ष की छोटी बच्चियां भी शामिल रही वे बच्चियां अपने हाथों से हरमोनियम बजाते हुए कीर्तन किया इस बात को गुरु सिंग सभा के रविंद्र भाटिया ने उन बच्चियों के हौशला अपजाई किया उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चो ने गुरुनानक देव जी की जयंती में अच्छी किर्तन किये है। ये कीर्तन शाम 6:30 से 9 बजे तक चलता रहा

रात्रि को चलता रहा लंगर

गुरुद्वारा में गुरुनानक देव की शाट फ़िल्म के जरिये उनकी जीवनी दिखाई गई

जिसमें गुरुनानक देव जी के बचपन से बड़े होने तक कि बाते थी जिसे देखने काफी संख्या में गुरुद्वारे में महिलाएं बैठी रही

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp