पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
पत्थलगांव तेजपुर ढोढागाँव के पास शराब पीकर चला रहे ट्रैक्टर के पलटने से दो नाबालिग घायल सिविल अस्पताल पत्थलगांव में घायलों का इलाज किया जा रहा है आपको बता दे ट्रैक्टर में ज्यादातर नशा कर गाड़ी चलाते है यही कारण है कि तेजपुर के ढोढागाँव के पास ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर ड्राइबर के बताए अनुसार ट्राली में बैठे दो नाबालिग लड़के घायल हो गए उसमें से एक नाबालिग ट्रैक्टर मालिक का ही भाई है।
नाबालिग लड़के के परिजनों को सूचना दी गई

Author: Abtak News 24



