पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता
दीवानपुर मारातरई में श्री मद भागवत कथा अमृत महोत्सव कथा का तीसरा दिन भक्तों की उमडा भीड
श्रीमद भागवत कथा अमृत महोत्सव 29 जनवरी से 6 फरवरी तक भक्ति की महिमा का हो रहा वर्णन
कथा समय : दोपहर 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा स्थल : रथडांड़, मारातराई दीवानपुर में समस्त माखनकटा बारीक परिवार के द्वारा आयोजित किया गया है।
भागवत कथा के सरस प्रवक्ता पूज्य गुरुदेव आचार्य अशोक महाराज भागवत गौरव सुदामा भजन कुटीर व्ही.एस.एस. नगर, बरगढ़ उड़िसा से आये है। जो श्री मद भागवत कथा वाचक है जिन्हे सुनने भक्तों का भीड़ उमड़ पडी है आज कथा का तीसरा दिन है पर पूरे कार्यक्रम स्थल में भक्तों की संख्या खचाखच भरी हुई है। आसपास के गाँव गाँव से भक्त भागवत कथा सुनने पहुच रहे है। शनिवार के कथा में राजा परिक्षीत की कहानी का वर्णन किया राजा परिक्षीत के बारे में बताया कि उन्हें जब ऋषि कुमार ने श्राप दिया की जिसने भी मेरे पिता के गले मे मरे हुए सांप को डाला है उसे आज से सातवे दिन तक्षक नाग डस लेगा जिसे जानकर राजा परिक्षीत ने अपने पुत्र का राज्याभिषेक कर खुद राजपाठ छोड़ कर निकल पड़े थे भागवत कथा सुनना ही अपने जीवन को भक्ति और भाव के साथ श्री कृष्ण बाके बिहारी से जुड़ जाना है। और जो बाकेबिहारी से जुड़ जाता है उसे जीवन रूपी भवसागर से पार होने से कोई रोक नही सकता क्योंकि जो भक्ति की राह पकड़ लेता है उसका रथ भगवान खुद पार करते है।
कथा के बीच मे कथावाचक अशोक महराज भक्तों को भक्ति मय भजन में झूमने मजबूर कर देते है। और भक्ति की भाव इस तरह की पूरे कथास्थल में ही भक्ति की बयार बहती है। लगभग 1500 लोगो की संख्या में भक्ति मय श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से अशोक महराज जीवन रूपी जीवन को जीने का ढंग सीखा रहे थे। आज के इस भागमभाग रूपी जीवन मे जिस तरह भारी संख्या में भक्त भागवत कथा सुनने आ रहे है। उससे ये समझना आसान है कि श्रीमद भागवत कथा का अपना स्थान है। जिसे सुनने दूर दूर तक जाया जा सकता है।
आपको बता दे ग्राम मारातरई के आयोजित श्री भागवत कथा स्थल को बड़े ही अच्छे तरह से सजाया गया है। जो देखने लायक है। साथ ही पहले दिन से ही इस श्रीमद भागवत कथा का लाइभ प्रसारण किया जा रहा है।
गुरुवार को कथा स्थल से बारीक परिवार ने आसपास के ग्रामवासियों एवं अन्य भक्तों को आमंत्रित करते हुए श्रीमद भागवत कथा सुनने ग्राम मारातरई में निमंत्रित किया था और भागवत कथा के तीसरे दिन में ही भक्तों की भारी संख्या को देखकर कहा कि हम आप सभी के कृतज्ञ है। जो आप सभी ग्राम मारातरई में श्रीमद भागवत कथा सुनने पहुँच रहे है।

Author: Abtak News 24



