पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
हायर सेकेण्डरी लुड़ेग का दिनांक 01/02/2025 को अकास्मिक निरीक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव विनोद कुमार पैकरा के द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वी एवं 12 वी के बच्चों के साथ सभी विषयों पर चर्चा – परिचर्चा के उपरांत कक्षा 10 वी में विज्ञान विषय के प्रश्न – प्रकाश संश्लेषण,लेस, धमनी शिरा के कुछ प्रश्न पूछा गया बच्चों अपने समझ के उत्तर दिए, विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धमनी और शिरा को स्थानीय परिवेश के उदाहरण देकर समझाया गया।कक्षा 12 वी भूगोल विषय – भूपंक,ज्वलामुखी , पृथ्वी,के संबंध में बच्चों से प्रश्न पूछा गया लगभग 70% बच्चों ने जवाब दिया कुछ प्रश्नों का जवाब अधिकारी के द्वारा उदाहरण देकर प्रस्तुत किया गया। उदाहरण देकर पढ़ाने का ट्रिक एवं स्थानीय परिवेश को लेकर पढ़ाने का ट्रिक विद्यार्थी एवं शिक्षकों को बहुत प्रभावशील किया , विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त कैसे प्राप्त कर सकते हैं प्रत्येक विषयों का पढ़ने के तरीके क्या हो सकते हैं उसे पर विशेष फोकस देकर बताया गया, यशस्वी जशपुर के द्वारा जारी 40 मिशन पर बच्चों से चर्चा किया गया। प्राचार्य एवं शिक्षकों को सामुहिक बैठक लेकर 40 मिशन को योजना बनाकर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। खंड अधिकारी के द्वारा शिक्षकों को बच्चों को समझाकर अध्ययन – अध्यापन कराने एवं बच्चों को भी समझ के साथ पढ़ने का लिए आवश्यक सुझाव दिया गया।

Author: Abtak News 24



