पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता
अखंड श्री हरि विष्णु नाम महायज्ञ अष्टप्रहरी लुड़ेग में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक
धर्मप्रेमी सज्जनों, अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी को आमंत्रित किया जाता है कि श्री चैतन्य महाप्रभु की असीम अनुकम्पा एवं श्री श्री 1008 श्री कपिलेश्वर बाबा के पावन सान्निध्य में ग्राम लुड़ेग में श्री हरि विष्णु नाम यज्ञ अष्टप्रहरी का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें आप सभी भक्तजन, माताएँ-बहनें अपने इष्ट मित्रों सहित पधारकर पुण्य के भागी बनें ।
कार्यक्रम :माघ शु. पक्ष अष्टमी, 05.02.2025, रविवार – अधिवास, कलश यात्रा माघ शु. पक्ष नवमी, 06.02.2025, गुरुवार-नाम उच्चारण माघ शु. पक्ष दशमी, 07.02.2025, शुक्रवार – पूर्णाहुति, नगर भ्रमण एवं महाप्रसाद वितरण
यज्ञाचार्य :पं. नरेश नाथ शर्मा (मुख्य आचार्य) •पं. नरेन्द्र नाथ शर्मा (लखनपुर): मुख्य अतिथि : श्री श्री 1008 श्री कपिलदास मुनी जी तपस्वी बाबा – किलकिला
इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासी महाकुल समाज लुड़ेग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

Author: Abtak News 24



