Abtak News 24

सड़क में चल रहे जेसीबी ने नगरपंचायत के पास खड़े फल ठेले मे मारी टक्कर….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव की सड़क में चल रहे जेसीबी ने नगरपंचायत के पास खड़े फल वाले मे मारी टक्कर

पत्थलगांव की सड़क में चल रहे जेसीबी ने नगरपंचायत के पास खड़े फल ठेले में मारी टक्कर ठेला उलट गया फल पूरा तितर बितर संयोग रहा कि कोई हताहत नही हुआ ठेले वाले ने भाग कर अपनी जान बचाई जशपुर रोड नगरपंचायत के पास एक ठेला वाला फल दुकान लगाता है जिसे बुधवार को शाम 5 बजे एक जेसीबी ड्राइबर ने सड़क के बहुत किनारे ठेले वाले में अपनी गाड़ी दे मारी जानकारी अनुसार जेसीबी का ड्राइवर शराब के नशे में टुन्न था अब शराब पीकर जेसीबी जैसे बड़े वाहन को चलाएंगे तो सड़क यातायात का हाल क्या हो सकता है ये सोचनीय विषय है। शहर में चलने वाले ज्यादातर जेसीबी के नम्बर तक नही है बिना नम्बर प्लेट के ही ये जेसीबी अपने काम मे सरपट दौड़ रहे है। पत्थलगांव की वर्षो पुरानी सड़क तो उतनी ही है पर यातायात का हाल पूर्व से सैकड़ों गुना ज्यादा हो चुका है। ऊपर से दुकानों के सामने खड़े वाहन पत्थलगांव यातायात की समस्या को दिन ब दिन बड़ा करते जारहे है जिसका प्रशासन के पास भी कोई हल नही है। और रोजाना सड़क में चलबे वाले लोग रोजाना यातायात की समस्या से दो चढ़ो रहा है।

थाना प्रभारी बिनीत पांडे ने बताया कि एक जेसीबी ड्राइबर ने एक ठेले पे गाड़ी चढ़ाया है ड्राइबर शराब के नशे में है। पुलिस कारवाही कर रही है।

 

Abtak News 24
Author: Abtak News 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp